Sikandar Movie Box Office Collection Day 1
Sikandar Movie Box Office Collection Day 1: एक बार फिर ‘टाइगर 3’ के पुरे 2 साल बाद सलमान खान सिनेमाघरों में ‘सिकंदर’ फिल्म के साथ आ चुके है पर क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पायेगी यहाँ जानिए.
Sikandar Movie Box Office Collection Day 1: सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में आज यानी 30 मार्च को रिलीज़ चुकी है इस फिल्म को एआर मुरुगदॉस ने और Sajid Nadiadwala ने प्रोड्यूस किया है. वही इस फिल्म में कई बड़े सितारे जैसे सलमान खान, राष्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी ने काम किया है.
Sikandar Movie Box Office Collection Day 1: लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है की ये फिल्म भी सलमान खान की बाकी फिल्मों की तरह धमाल करेगी पर क्या सच में ऐसा हो पायेगा आइये जानते है.
ये फिल्म बस कुछ ही घंटो पहले रिलीज़ हुई है. इस फिल्म से जुड़े कुछ शुरुवाती आँकड़े सामने आये है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर डाली है. इसी के साथ ही ये भी जानेंगे कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर और विक्की कौशल की फिल्म छावा का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं.
यह भी पढ़ें: Chat GPT-4o Ghibli Art Generator: आखिर क्यों ये इतना चर्चा में हैं
Sikandar Movie Box Office Collection Day 1: फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 9:10 बजे तक 26.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को थिएटर्स पर उतरे अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और लोगों का कहना है की ये फिल्म 2025 रिलीज़ हुई दूसरी फिल्मों के रेकॉर्ड जल्द ही तोड़ देगी.
सैक्नल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें रात तक इजाफा होता रहेगा और हम समय-समय पर इसमें अपडेट करते रहेंगे.
सिकंदर फिल्म ने तोड़ा एल 2: एम्पुरान का रिकॉर्ड
सलमान खान की सिकंदर फिल्म से 3 दिन पहले ही एक मलयालम फिल्म एल 2 रिलीज़ हुई है. सैक्निल्क के मुताबिक जिसका पहले ही दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज़ 21 करोड़ था वही सिकंदर इससे आगे निकल चुकी है.
यह भी पढ़ें: चीन का नया फरमान: नाम बताओ, बाकी हम देख लेंगे ताइवान में बढ़ी चिंता
सिकंदर ने तोड़े कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड
सैक्निल्क के अनुसार, इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्की कौशल की छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सिकंदर की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले ही दिन 32 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. लेकिन, फिल्म को मिले रिव्यू और अभी तक के कलेक्शन को देखकर कुछ कहा नहीं जा सकता.
सिकंदर का बजट
सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला जैसे प्रोडक्शन हाउस का साथ मिला है. फिल्म को गजनी, अकीरा और हॉलीडे जैसी फिल्म बनाने वाले एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, बाहुबली एक्टर सत्यराज और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाकर नॉर्थ और साउथ दोनों जगह रिलीज किया गया है.
सिकंदर फिल्म की कहानी
इस फिल्म की शुरुआत संजय राजकोट (खान) द्वारा मुंबई के एक राजनेता के बेटे की पिटाई से होती है, जिसे वह फ्लाइट में एक महिला को परेशान करते हुए पकड़ लेता है। फिर हमें पता चलता है कि संजय और उसकी पत्नी, सैसरी (रश्मिका मंदाना), राजकोट के शाही परिवार से हैं, परोपकारी और अपने लोगों द्वारा बहुत प्यार किए जाने वाले (फिल्म शासक-प्रजा संबंधों के लिए अजीब तरह से उदासीन है)। संजय- जिसे सिकंदर महान के नाम पर सिकंदर भी कहा जाता है उसके पास एक प्रशिक्षित मिलिशिया स्टैंडबाय है, लेकिन कभी भी उनकी आवश्यकता नहीं पड़ती है, वह अकेले ही पीड़ित मंत्री (सत्यराज) के आदेश पर भेजे गए गुंडों को खत्म कर देता है।
Myanmar, Thailand Earthquake News Today: म्यांमार में आये 6 भूकंप के झटके, 25 लोगों की मौत
Trend Of Salman Khan Film
सलमान की यह परियोजना अब उपयोगी नहीं रह गई है। उनकी आखिरी अच्छी फिल्म सुल्तान को नौ साल हो चुके हैं, जबकि आखिरी लेकिन देखने लायक फिल्म ‘भारत’ को छह साल हो चुके हैं। स्क्रीनिंग में सबसे दुखद बात यह थी कि कुछ युवा लोग अपने हीरो का उत्साहवर्धन करने आए थे। लेकिन कुछ छिटपुट चीखों के अलावा वे शांत थे, एक ऐसी फिल्म से हार गए जो इतनी घटिया और नीरस थी कि उसे प्रोत्साहित करना सिनेमा के खिलाफ अपराध जैसा लगता है।