Oppo K13 5G With 7,000mAh Battery Launched in India: Price, Specifications: Oppo की हुई फिर एक बार धमाकेदार एंट्री, अभी देखें
Oppo एक बार फिर लेकर आया है अपना स्मार्टफोन Oppo K13 5G. इसमें डुअल LED camera के साथ 50 megapixel ka OV50D40 सेंसर है. जानें इसके और भी कई सारे फीचरर्स.
Highlights
- Oppo K13 5G has 80W charging support
- Oppo K13 5G boasts an in-display fingerprint sensor for authentication
- It has an IP65 rating for dust and splash resistance
Oppo k13 5G को सोमवार को लाउँछेद किया गया है Oppo k13 5G का k- सीरीज हैंडसेट में 6 जेन 4 चिपसेट और 8GB रैम के साथ दो रंग के विकल्प में मिलता है. ओप्पो K13 5G के इस फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है इसी के साथ इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट मौजूद है. ये नया 5G फोन इस हफ्ते के आखिर में खरीदा जा सकता है.
Oppo K13 5G Price in India
भारत में Oppo K13 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वर्जन के लिए 17,999 रुपये से शुरू होकर समान रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तक जाती है. यह IC purple और Prism black कलर ऑप्शन में आता है। यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल से Oppo India की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिकना शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi Woman Dies In A Horrific Roller Coaster Ride; दिल्ली एक महिला पार्क की झूले से गिरकर मर गई
Oppo K13 5G Specifications
डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो के K13 5G एंड्रॉयड 15 पर काम करता है. जिसके ऊपर कंपनी का ColorOS 15 स्किन है। बता दें की इसमें 6.7 इंच का Full HD (1,080×2,400 pixel) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 92.2% screen to Body ratio और 1,200 nits ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में wet hand touch और glove mode है जो फोन को स्क्रीन को wet होने या हैंड ग्लोवेस् पहनने पर टच इनपुट पहचानने में मदद करता है। यह एड्रेनो A810 GPU के साथ snapdragon 6 gen 4 SoC पर काम करता है। इस हैंडसेट में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है.
वहीं ऑप्टिक्स के लिए, Oppo K13 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.85 लेंस अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का OV50D40 सेंसर और 2-मेगापिक्सल का OV02B1B सेकेंडरी कैमरा मिलता है। फ्रंट में, इसमें 16-मेगापिक्सल का sony IMX480 सेंसर है। हैंडसेट में AI क्लैरिटी एन्हांसर, AI रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI अनब्लर और AI इरेज़र 2.0 जैसे कई AI के फीचर्स दिये गए है.
थर्मल मैनेजमेंट के लिए, Oppo K13 5G में 6,000mm sq की ग्रेफाइट शीट और 5,700mm sq का बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर है। धूल और छींटों से बचने के लिए इसे IP65 रेटिंग मिली है। हैंडसेट को TL सर्टिफिकेशन सेंटर से पांच साल का फ़्लूएंसी सर्टिफिकेशन मिला है।
Oppo K13 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, wi-fi, ब्लूटूथ और IR रिमोट कंट्रोल मौजूद हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। इसमें स्नैपड्रैगन elit गेमिंग फीचर और Oppo का AI ट्रिनिटी इंजन दिया गया है। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip FE Release Date
Oppo K13 5G में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी है। फ़ास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के बारे में यह दावा किया गया है कि यह बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 0 से 62% और 56 मिनट में 100% तक चार्ज कर देती है।
बैटरी के बारे में यह दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 49.4 घंटे तक कॉलिंग टाइम और मैक्सिमम 32.7 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देती है। फोन की थिकनेस 8.45mm है और इसका वज़न 208 ग्राम है। इसमें गेमिंग के लिए एक स्पेशल वाई-फाई एंटीना और नेटवर्क परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए एक AI LinkBoost 2.0 दिया गया है.