Neeraj Chopra Potchefstroom Invitational 2025: एक बार फिर नीरज चोपड़ा ने लहराया तिरंगा, जीत लिया गोल्ड मेडल
Neeraj Chopra Potchefstroom Invitational 2025
हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है की नीरज चोपड़ा ने पॉट इनविटेशनल ट्रैक टूर्नामेंट में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने 84.52 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंककर पहला स्थान हासिल किया है और गोल्ड मेडल जीत लिया है।
Neeraj Chopda: नीरज चोपड़ा की गिनती भारत के उन बेहतरीन जैवलिन प्लेयर्स में होती है जो टॉप लेवल का जैवलिन थ्रो करते है. उन्हीं की वजह से जैवलिन खेल पुरे भारत में लोकप्रिय हुआ है नीरज ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में पॉट इनविटेशनल ट्रैक टूर्नामेंट जीतकर अपने सेशन की एक शानदार शुरुआत की। इससे आने वाली डायमंड लीग टूर्नामेंट के लिए उनका आत्मविश्वास अब और भी बढ़ जायेगा.
Neeraj Chopra wins Gold Medal in Potchefstroom Invitational 2025
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर टूर्नामेंट में 84.52 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर छह खिलाड़ियों के बीच चले इस मुकाबले में टॉप की पोजीशन हासिल कर ली है. भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा दक्षिण अफ्रीका के 25 वर्षीय प्लेयर डौव स्मिट से आगे रहे, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 82.44 मीटर था। उनका प्रदर्शन हालांकि उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर से कम था, जबकि स्मिट अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 83.29 मीटर के करीब पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: Delhi Woman Dies In A Horrific Roller Coaster Ride; दिल्ली एक महिला पार्क की झूले से गिरकर मर गई
Duncan Robertson Was Third Ranker
केवल दो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और डौव स्मिट ने ही जैवलिन टूर्नामेंट में 80 मीटर की दूरी पार की। दक्षिण अफ्रीका के एक और खिलाड़ी डंकन रॉबर्टसन जो की 71.22 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दे की चोपड़ा अपने नए कोच चेक गणराज्य के जान जेलेजनी की निगरानी में पोटचेफस्ट्रूम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। जेलेजनी तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक हैं।
Two Olympic Gold Medal Winner
27 साल के नीरज चोपड़ा पिछले साल लंबे समय तक अपने कोच रहे जर्मनी के क्लॉस बार्टोनिट्ज से अलग हो गए थे. उन्होंने 2020 टोक्यो (स्वर्ण) और 2024 पेरिस खेलों (रजत) में लगातार ओलंपिक पदक जीते। चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो उन्होंने साल 2022 में हासिल किया था। वह पिछले लंबे समय से 90 मीटर का आंकड़ा छूने का प्रयास कर रहे हैं। वह इकलौते ऐसे जैवलिन भारतीय प्लेयर हैं, जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip FE Release Date
Neeraj’s Preparation
पोटचेफस्ट्रूम में दक्षिण अफ्रीका की हाई पेरफॉर्मांस सुविधाओ में अच्छा प्रशिक्षण, बढ़िया मौसम और नेशनल लेवल कोचिंग सहायता का लाभ उठाया है. 2025 की प्रमुख घटनाओं से पहले टेकनिक को सीखने पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने इसके लिए हार्ड ट्रेनिंग ली है और उनकी प्रेपरेशन जारी है.
Impact on Indian Athletics
नीरज ने भारतीय एथलीटों की नई पीढ़ी को प्रेरित किया है लोकल न्यूज़ ने उनके सफ़र को अच्छी तरह से कवर किया है. नीरज चोपड़ा एक सच्चे फाइटर हैं जो कई सारी बाधाओं के बावजूद अपना हौसला बनाए रखते हैं। उनकी जीत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें आगे बढ़ने में हमेशा मदद की है उन्होंने दुनिया के सामने खुद को साबित किया और भारत को गर्व महसूस कराया. उनकी अचीवमेंट ने दूसरों को कभी भी संतुष्ट न होने और सर्वश्रेष्ठ बनने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया है।
यह भी पढ़ें: Dream 11 CEO Harsh Jain Life Story: जाने विस्तार से
Future Goals
नीरज का अब एक ही लक्ष्य है की उन्हें जैवलिन थ्रो में 90 meter की दूरी को क्रॉस करना है यही उनका अगला गोल है जो की किसी भारतीय एथलीट ने हासिल नही किया है. अब देखना ये होगा की आखिर कब और केसे नीरज अपना ये गोल पूरा कर पाएंगे.