Lalit Manchanda Suicide: ‘तारक मेहता…’ एक्टर ललित मनचंदा ने 21 अप्रैल को किया सुसाइड, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप

Table of Contents

Toggle

‘तारक मेहता…’ एक्टर ललित मनचंदा ने 21 अप्रैल को किया सुसाइड, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप

Lalit Manchanda Suicide: तारक मेहता के एक्टर ललित मनचंदा ने 36 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया है. उन्होंने अपने मेरठ वाले घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पर मौके पर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Lalit Manchanda Suicide: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्टर ललित मनचंदा ने सुसाइड कर लिया है. 21 अप्रैल को ललित की डेड बॉडी उनके मेरठ वाले घर में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. हालांकि इस दौरान उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. वहीं पुलिस ने 36 साल के ललित मनचंदा की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

ललित मनचंदा की मौत को लेकर शुरुआती जांच में ये खुलासा हुआ है कि एक्टर मेंटली तौर पर काफी स्ट्रेस से गुजर रहे थे. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ललित मुंबई में पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. ऐसे में वे लगभग छह महीने पहले ही अपने परिवार के साथ मेरठ वापस आ गए थे.

यह भी पढ़ें: Delhi Woman Dies In A Horrific Roller Coaster Ride; दिल्ली एक महिला पार्क की झूले से गिरकर मर गई

Cine And TV Artists Association Gives Homage
Lalit Manchanda Suicide: ललित मनचंदा के निधन की न्यूज़ सुनकर टीवी इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए ललित को श्रद्धांजलि दी है. एक्टर की एक तस्वीर शेयर करते हुए एसोसिएशन ने लिखा- ‘CINTAA ललित मनचंदा (2012 से सदस्य) के निधन पर अपनी संवेदना जाहिर करता है.’
अब पुलिस ने भी ललित मनचंदा के परिवार और करीबी दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है. और ये जानने की कोशिश कर रही है की उनके सुसाइड करने की क्या वजह हो सकती है. पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Dream 11 Fantasy App: पर 3 करोड़ जीतने के बाद भी बैंक खाते में आये… चौंका देगी पूरी खबर

कई शोज का हिस्सा रहे ललित मनचंदा

बता दें कि ललित मनचंदा ने सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है. वे ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं. एक्टर कुछ समय पहले एक वेब सीरीज के लिए भी काम कर रहे थे. उनके एक्टिंग का लोहा सभी ने माना हैं ऐसे बेहतरीन एक्टर का निधन हो जाना हम सबके लिए बेहद दुखमय है.

ऐसी ही खबरें whats app पर पढ़ें क्लिक Click Here

 

Author

  • Hello! I'm Nikhil Bhatode. I have completed my graduation in Mechanical Engineering. My hobbies are Reading, writing and travelling. I have a good knowledge and experience of Content Writing.

    View all posts

Leave a Comment