Shree Ram Navami 2025: इस साल राम नवमी पर अयोध्या में उत्तरी द्वार से आयेंगे वीवीआइपी
Shree Ram Navami 2025: इस साल की राम नवमी मेला के लिए जिला प्रशासन के साथ पूरा श्रीराम तीर्थ क्षेत्र भी तैयारियों में लग गया है. इस बार प्रयागराज के महाकुंभ की भीड़ को ध्यान में रखकर ही पूर्व से भीड़ नियंत्रण के साथ वीवीआइपी के आवागमन की तैयारी की गयी है.
Shree Ram Navami 2025: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के साथ पूरा जिल्हा प्रशासन भी राम नवमी मेले की तैयारियों में जुट गया गया है. ऐसे में मेले में पर्यटकों का जोरों शोरों से स्वागत होगा और बहुत ही अनोखा नज़ारा होगा इस मेले का. इसी के साथ प्रयागराज के महाकुंभ की भीड़ को ध्यान में रखकर इस मेले की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Chhorii 2 Trailer: Nushrratt Bharuccha Returns As Chhorii To Battle Dark Forces
Shree Ram Navami 2025: वीवीआइपी का आवागमन अच्छे से हो इसकी रणनीति बन चुकी है उसके अनुसार ही तैयारी की जायेगी. इस बार ये निर्णय लिया गया है की वीवीआइपी का स्वागत उत्तरी द्वार से किया जायेगा. बता दें की इस साल की राम नवमी 6 April को आ रही है है.
इसके चलते उत्तरी द्वार की सभी तैयारियों का कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी को श्रीराम जन्मभूमि के तीर्थ क्षेत्र द्वारा दे दिया गया है इसमे जिस काम में अधिक समय लग रहा है उस काम को मेलावधि में रोक दिया गया है. और जिन्हे पूरा करा जा सकता है उन्हें 24 घंटे में पूरा कर गेट के सामने सफाई करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें: Sikandar Box Office Report: लगातार गिर रही है सलमान खान की सिकंदर, 5 वें दिन की कमाई करेगी हैरान
Shree Ram Navami 2025: अगर आप भी इस मेले का आंनद लेना चाहते है तो अपने परिवार या दोस्तों के साथ जरूर जाईये. हमारी तरफ से आप सभी को श्रीराम नवमी की बहुत बहुत बधाई. आपका ये साल बहुत अच्छा जाए हम श्रीरामजी से यही प्रार्थना करते है.
Why Shree Ram Navami Celebrate?
राम नवमी, जिसे श्री राम जन्मोत्सव के रूप में भी जाना जाता है, भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है जिन्हे भगवान विष्णु का सातवां अवतार कहा जाता है. यह चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है.
Happy Ram Navami