गाँव के एक किसान का बेटा रातों रात बन गया करोड़पति, बैंक खाते में आये 1 करोड़ रुपये, गाँव में बांट रहा है मिठाई

गाँव के एक किसान का बेटा रातों रात बन गया करोड़पति, बैंक खाते में आये 1 करोड़ रुपये, गाँव में बांट रहा है मिठाई

Author: Nikhil Bhatode

Dream 11 में करोड़ों लोग अपना पैसा लगाके टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाते है ऐसा ही एक वाक्या अम्बिकापुर एक व्यक्ति का है, जिसे Dream 11 ने करोड़पति बनाया है. आइये इस व्यक्ति के बारे में विस्तार से जानते है.

जिन्हे नही पता ड्रीम 11 एक फैंटेसी क्रिकेट एप है जिसमे हम क्रिकेट के अलग अलग टूर्नामेंट पर खिलाडियों की एक या उससे ज़्यादा वर्चुअल टीम बनाते है जिसमें अगर हमारी टीम सबसे ज़्यादा पॉइंट्स हासिल करती है तो हम सबसे टॉप पर होते है और जीत भी सकते है. लेकिन इस एप में जीतने के चांसेस बहुत ही कम होते है.

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के पत्थलगांव के एक किसान के बेटे जगन्नाथ सिंह सिदार ने Dream 11 फैंटेसी क्रिकेट एप से एक करोड़ रुपये जीत कर इतिहास रचा दिया है. जगन्नाथ आदिवासी समाज के है. उन्होंने 23 मार्च को न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में अपनी सूझ बुझ और बढ़िया रणनीति के साथ एक टीम बनाई थी.

जगन्नाथ ने अपनी ड्रीम 11 की टीम में जे. डफी को कप्तान और एच राउफ को वाइस कप्तान बनाया था. उनकी टीम ने कुल 1138 पॉइंट हासिल किये, जिससे वो टॉप पर पहुँच गए और वे एक करोड़ रुपये जैसी इतनी बड़ी रकम जीतने का मौका मिला.

Follow Us On Facebook

गाँव में खुशी की लहर

सारे गाँव निवासी जगन्नाथ की इस कामयाबी से बहुत खुश है. सभी उनके घर के बाहर बधाई देने वालो की भीड़ लग गयी है लोग मिठाइयां बांट रहे है और जगन्नाथ की इस कामयाबी पर बहुत गर्व कर रहे है जगन्नाथ ने बताया की उन्होंने अब तक अपने खाते से लगभग 7 लाख रुपये विथड्रॉ कर लिए है और धीरे धीरे बाकी के पैसे भी आ रहे है. जीत की खुशी में अब जगन्नाथ बड़े बड़े सपने देख रहे है. उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाएँ भी सबके साथ बाटी.

उन्होंने बताया की हमारे कच्चे घर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान भी पास हुआ था जिसे अब हम और भी बड़ा और पक्का बनायेंगे. मेरे पिताजी की तबियत बहुत खराब रहती है उनका अच्छे से इलाज करवाएंगे और खेती के लिए एक ट्रैक्टर भी खरीदेंगे ताकि हमारी खेती आसानी से हो सके. जगन्नाथ की सफलता इस बात का प्रमाण है की मेहनत और लगन से कभी कभी किस्मत भी चमक जाती है और रातों रात करोड़पति बना देती है. उन्होंने बताया कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे इतना बड़ा मौका मिलेगा. यह जीत मेरे और मेरे परिवार के सपने पुरेलगाईये.

Also Read: BCCI Central Contract 2025 Woman Player List

अब गांव के और लोग आजमाएंगे किस्मत

जगन्नाथ की ये जीत गांव के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई है. अब गांव के लोग भी जगन्नाथ की तरह ही ड्रीम 11 में पैसा लगाकर अपनी किस्मत आजमाना चाहते है यह घटना साबित करती है कि छोटे गांवों से भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं और उन्हें पूरा किया जा सकता है. जगन्नाथ एक किसान के बेटे हैं, ऐसे में एक करोड़ रुपए जीतना उनके लिए पूरी ज़िंदगी कमाई जीतने जैसा है.

जगन्नाथ का कहना है की इन पैसों का उपयोग वो खेती किसानी समेत घर बनाने में.करेंगे, जिससे कि उनकी जिंदगी संवर जाए. लेकिन जैसा की मैने पहले बताया है की ड्रीम 11 फैंटेसी लीग में जीतना बहुत मुश्किल होता है. हर रोज़ करोड़ों लोग इस dream11 में अपनी किस्मत आजमाते है, ऐसे में पहला स्थान हासिल कर एक करोड़ रुपए जीतना एक सपने जैसा है. क्योंकि करोड़ो लोगों में कोई एक ही करोड़ो रुपये जीतता है तो अपने पैसों को संभालिये और और सोच समझ के ही इन एप्स में अपना पैसा लगाईये.

Author

  • Hello! I'm Nikhil Bhatode. I have completed my graduation in Mechanical Engineering. My hobbies are Reading, writing and travelling. I have a good knowledge and experience of Content Writing.

    View all posts

Leave a Comment